नवीन प्रस्तावित समय सारिणी के अनुसार अब समायोजन प्रक्रिया के विभिन्न चरण 13 अगस्त से 11 सितंबर तक पूर्ण किये जाने है, तत्पश्चात समायोजन की कार्यवाही के उपरांत अवकाश दिवस में कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण
चरण 1 – 13.08.2024 से 14.08.2024 तक
अधिक अध्यापक संख्या वाले विद्यालयों एवं अध्यापक की आवश्यकता वाले विद्यालयों का चिन्हांकन तथा अधिक अध्यापक संख्या वाले चिन्हित विद्यालयों में मानक से अधिक शिक्षक एवं शिक्षिका को उनकी जनपद में सेवावधि के आधार पर क्रमानुसार (कनिष्ठ शिक्षक एवं शिक्षिका) चिन्हित किया जाना तथा अध्यापक की आवश्यकता वाले विद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षिका की आवश्यकता की गणना किया जाना
चरण 2 – 16.08.2024 से 17.08.2024 तक
आवश्यकता वाले विद्यालयों की सूची तथा सरप्लस शिक्षकों की सूची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर प्रदर्शित किया जाना तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा परीक्षणोंपरान्त डाटा अन्तिम रुप से लॉक किया जाना।
चरण 3 – 20.08.2024 से 22.08.2024 तक
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अन्तिम रुप से लॉक किये गये डाटा को कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चश्पा किया जाना, सरप्लस शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा आपत्ति प्रस्तुत किया जाना
चरण 4 – 23.08.2024 से 24.08.2024 तक
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समिति के माध्यम से आपत्ति का निस्तारण किया जाना
चरण 5 – 26.08.2024 से 27.08.2024 तक
समिति द्वारा आप्पतियों के निस्तारण के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल पर विवरण/ डाटा अद्यतन किया जाना।
चरण 6 – 28.08.2024 से 29.08.2024 तक
अद्यतन डाटा, मानव सम्पदा टीम द्वारा परिषद के माध्यम से एन०आई०सी० को उपलब्ध कराया जाना
चरण 7 – 30.08.2024 से 02.09.2024 तक
आवश्यकता से अधिक अध्यापक वाले विद्यालयों में चिन्हित अध्यापकों से स्वेच्छा से अधिकतम 25 आवश्यकता वाले विद्यालयों का विकल्प ऑनलाइन प्राप्त किया जाना
चरण 8 – 03.09.2024
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सत्यापित किया जाना
चरण 9 – 04.09.2024 से 07.09.2024 तक
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से आवश्यकता से अधिक अध्यापक वाले विद्यालयों में चिन्हित अध्यापकों से प्राप्त विकल्प के आधार पर समायोजन की सूची जारी किया जाना
चरण 10 – 08.09.2024 से 10.09.2024 तक
शेष बचे सरप्लस शिक्षकों को सेवावधि के आधार पर आरोही कम में तथा शेष बचे अध्यापक की आवश्यकता वाले विद्यालय को छात्र संख्या के आधार पर, छात्र संख्या बराबर होने पर अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार अवरोही कम में सूचीबद्ध किया जाना
चरण 11 – 11.09.2024
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शासनादेश दिनांक 26.06.2024 अनुपालन में शेष बचे सरप्लस शिक्षकों के समायोजन की सूची जारी किया जाना
चरण 12
उक्त प्रक्रिया के अन्तर्गत समायोजित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को समायोजन की कार्यवाही के उपरान्त अवकाश दिवस में कार्यमुक्त कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही की जायेगी। समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि उक्त कार्यवाही में किसी भी दशा में छात्रों का शैक्षिक हित प्रभावित न हो।